मंदिर के बारे में

अनन्य भक्ति, सेवा, कर्मठता और मित्रता के अनंत प्रतीक श्री हनुमान जी की जय हो।

परमेश्वर की भक्ति के सबसे महान और लोकप्रिय देवताओं में श्री हनुमान जी का नाम सर्वोपरि है। महाकाव्य श्री राम चरितमानस और रामायण में श्री हनुमान जी सबसे महत्त्वपूर्ण हैं। देवताओं में सबसे बलवान और बुद्धिमान, श्री हनुमान जी भगवन श्री राम के अनन्य भक्त, सखा और सेवक हैं।

 

श्री हनुमान जी को अनेक नामों से जाना जाता है। इनमे प्रमुख हैं नाम

बजरंगबली, क्योंकि इनका शरीर एक वज्र की तरह था।
पवन-पुत्र, क्योंकि उन्हें पालने में वायु अथवा पवन (हवा के देवता) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
मारुत नंदन अर्थात मरुत (संस्कृत में मरुत् का अर्थ हवा है) का नंदन अर्थात बेटा ।
महावीर, क्योंकि श्री हनुमान जी अतुलित बलशाली हैं। धरती पर जिन सात मनीषियों को अमरत्व का वरदान प्राप्त हैए उनमें हनुमान जी भी हैं।
हनुमान जी का अवतार भगवान् राम की सहायता के लिये हुआ। हनुमान जी के पराक्रम की असंख्य गाथाएं प्रचलित हैं। देश में श्री हनुमान जी के अनेक मंदिर हैं। इनमे सबसे प्रख्यात है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित अलीगंज का महावीर मंदिर। यह मंदिर लखनऊ के उत्तर में अलीगंज मोहल्ले के श्री महावीरगंज में स्थित है। जिस स्थान पर यह स्थित है उसे नया हनुमान मंदिर कहते हैं।

इस मंदिर का पुण्य प्रतल विश्व विख्यात है। यहाँ प्रतिष्ठित श्री हनुमान जी की पौराणिक मूर्ति के दर्शन के लिए वर्ष के प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आते हैं। मंगलवार को विशेषकर भक्त अत्यधिक संख्या में यहाँ आते हैं और श्री हनुमान जी के पुण्य प्रसाद का फल प्राप्त करते हैं।
ऐसी मान्यता है की यहाँ सच्चे मन से प्रार्थना करने से सरे कष्ट दूर होते हैं। और श्री हनुमान जी तो भक्तों के सदा प्रिय हैं। उनकी भक्ति करने वाले का सदैव कल्याण होता है।
अलीगंज के श्री महावीर मंदिर की इस यात्रा में आप सबका स्वागत है। आप सबका कल्याण हो।