दुर्गा पूजा
प्रति वर्ष शारदीय नवरात्रि के सुअवसर पर नया हनुमान मंदिर, अलीगंज के मंदिर प्रांगण में दुर्गा पूजन समारोह का आयोजन किया जाता है जो की नवरात्री के प्रारंभ से नवमी तक चलता है | इस कार्यक्रम की विशेषता यह हैं की दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित कर दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रत्येक दिन सुबह और सायं किया जाता है एवं विजय दशमी के दिन मूर्ति विसर्जन के उपरांत शाम में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है | इस वर्ष नवरात्र के प्रथम दिवस पर श्री अजय याग्निक द्वारा सुन्दर काण्ड का पाठ, सप्तमी के दिन माता का जागरण, अष्टमी के दिन श्री विजय अग्निहोत्री द्वारा भजन संध्या एवं अन्य कार्यक्रम निर्धारित हैं |
भक्तो से अनिरोध है की कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान करें | यदि कोई पूजा में सम्मलित होना चाहता है तोह मंदिर कार्यालय को संपर्क कर शशर्त सम्मलित हो सकता है |
बड़ा मंगल
हर वर्ष हिन्दू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को अलीगंज के श्री हनुमान जी मंदिर में एक भव्य मेला लगता है। इस मेले में दूर दूर से भक्तगण आते हैं।
शारदीय नव रात्रि दुर्गा पूजन उत्सव
प्रति वर्ष शारदीय नवरात्रि के सुअवसर पर नया हनुमान मंदिर, अलीगंज के मंदिर प्रांगण में दुर्गा पूजन समारोह, माँ भगवती जागरण, भजन संध्या, कन्या भोज एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जाता है।
श्री राम कथा
श्री उमा शंकर जी व्यास द्वारा राम कथा का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है।